जयपुर. पटौदी परिवार में एक बार फिर खुश‍ियों की लहर छायी है। पहले ही तैूमर ने करीना कपूर और सैफ अली खान की जिंदगी को रोशन कर दिया है, वहीं अब तैमूर की बुआ सोहा अली खान के गोद में भी नन्नी सी जान खेलने वाली है| सोहा के मां बनने की पुष्टि खुद सोहा और उनके पति कुणाल ने की हैं | 25 जनवरी 2015 को लंबे समय तक डेटिंग के बाद सोहा और कुणाल शादी के बंधन में बंधे थे । अब यह जोड़ी अपने पहले बच्चे के लिए तैयारियां कर रही है। कुणाल ने मैसेज के जरिये ये खुशखबरी दी है | कुणाल खेमू ने लिखा, “हां, यह सच है। सोहा और मैं इस साल साथ में आ रहे हमारे एक प्रोडक्शन के बारे में घोषणा करते हुए बहुत खुश हैं – हमारा पहला बच्चा हुम्हे बहुत खुशी हो रही है और आप सभी की शुभकामनाओं के लिए शुक्रगुजार हैं।”
कुणाल और सोहा की लवस्‍टोरी किसी फिल्‍मी की कहानी से कम नहीं है। पहले तकरार, प्‍यार और इजहार प्‍यार की तर्ज पर दोनों की मुलाकात फिल्‍म ‘ढूढ़ते रह जाओगे’ की शूटिंग के दौरान हुई थी, और शादी और अब एक नन्नी सी जान |

LEAVE A REPLY