जयपुर। गुजरात और राजस्थान के बहुचर्चित गैंगस्टर सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस में गवाह हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद आजम खान ने सनसनीखेज बयान दिया है। मुंबई की सीबीआई कोर्ट में शनिवार को आजम खान ने बयान दिया है कि सोहराबुद्दीन को गुजरात के पूर्व गृहमंत्री हरेन पंड्या की हत्या की सुपारी मिली थी। यह सुपारी इस मामले में बरी हो गए आईपीएस डी.जी.बंजारा ने दी थी। इस बयान से सियासी क्षेत्र में हलचल है। आजम खान ने कोर्ट में बयान दिया कि उसे सोहराबुद्दीन ने कहा था कि उसने नईमुद्दीन और शाहिद के साथ मिलकर हरेन पांड्या की हत्या की थी।
खान ने यह भी बयान दिया है कि इस हत्याकांड के बाद आईपीएस डीजी बंजारा ने सोहराबुद्दीन, उसकी पत्नी कौसरबी और तुलसी प्रजापति को उदयपुर में अपनी बुआ के घर पर ठहराया था। खान ने बयान में कहा कि उदयपुर में एक मार्बल वालो को फिरौती के लिए धमकी दी थी। गुजरात के एक बिल्डर के यहां फायरिंग की थी। हमीद लाला के कहने पर उदयपुर के मार्बल व्यापारी ने सोहराबुद्दीन पर मामला दर्ज करवाया। खान के बयान से सियासी और प्रशासनिक क्षेत्र में हलचल हो गई है। हालांकि इस केस में अधिकांश बरी हो चुके हैं।