जयपुर। देश के बहुचर्चित सोहराबुद्दीन-तुलसी एनकाउंटर मामले में आज से बचाव पक्ष के बयान दर्ज होंगे। दस दिन तक गवाहों के बयान होंगे। सीबीआई अदालत में चल रहे इस मामले में तुलसी प्रजापति के साथी और उसके साथ जेल में रहे नमित शर्मा व एनकाउंटर में शामिल पुलिसकर्मी अभय सिंह राठौड़ के बयान आज कोर्ट में दर्ज किए जाएंगे। वहीं एनकाउंटर टीम में शामिल पुलिस अफसरों व जवानों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे।
ये बयान काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। गौरतलब है कि 26 नवंबर 2005 को हिस्ट्रीशीटर सोहराबुद्दीन शेख व तुलसी प्रजापति को गुजरात और राजस्थान पुलिस ने एक एनकाउंटर में मार गिराया था। पुलिस के मुताबिक, वे एक बस में हैदराबाद जा रहे थे। सूचना पर पुलिस ने इसकी घेराबंदी की, हालांकि वे भागने लगे और फायरिंग की, जबावी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें तुलली, सोहराबुद्दीन व अन्य मारे गए। हालांकि तुलसी और सोहराबुददीन के परिजनों ने इसे फर्जी एनकाउंटर बताते हुए कई तरह के आरोप लगाए।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने मामले की जांच की, जिसमें एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए सीबीआई ने गुजरात के डीआईजी डीजी बंजारा, राजस्थान के आईपीएस दिनेश एमएन समेत करीब तीन दर्जन पुलिस अफसरों व जवानों के खिलाफ चालान पेश किया। सीबीआई ने इन्हें गिरफ्तार किया। कई साल तक ये जेल में बंद रहे। भाजपा के तत्कालीन गुजरात के नेता अमित शाह को भी इस मामले में गिरफ्तार किया। राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया पर भी आरोप-प्रत्यारोप लगे। कोर्ट ने अमित शाह, दिनेश एमएन, डीजी बंजारा को बरी कर दिया है।