जयपुर। देश-दुनिया में आज गुरुवार सुबह सूर्यग्रहण का अद्भुत नजारा देखने को मिला। देश के दरिक्षणी हिस्सों में सूर्यग्रहण स्पष्ट दिखा, वहीं दूसरे हिस्सों में इसका खण्डग्रह असर रहा। राजस्थान में आंशिक असर दिखा। सूर्यग्रहण के कारण सूरज धीर-धीरे चन्द्रमा की ओट में छिप गया। पौने ग्यारह बजे यह पूर्ण छिप गया और वलयकार में दिखा। रिंग की तरह यह दिखाई दिया।
ग्रहण में सूरज की शक्ल रिंग ऑफ फ ायर (आग के छल्ले) जैसी दिखी। सूर्यग्रहण के चलते आज जहां आवाजाही कम दिखी, वहीं प्रकृति के इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए लाखों लोग घर की छतों और खुली जगहों पर दिखाई दिए। सूर्यग्रहण के बाद मंदिरों व घरों में विशेष पूजा अर्चना हुई। इस साल का यह अंतिम सूर्यग्रहण है। करीब तीन सौल में यह दुर्लभ संयोग बना है, जब छह ग्रह एक साथ आए। ज्योतिषि और विद्वतनजन इस ग्रहण को लाभकारी बता रहे हैं और कुछ राशियों में यह ग्रहण अलाभकारी भी बताया जा रहा है। सूर्यग्रहण के बाद राजनीति, व्यापार में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिलेंगे।
देता हैण् आज सूरज की शक्ल रिंग ऑफ फायर यानी आग के छल्ले जैसी दिखेगीण्कई सालों में कभी कभार देखने को मिलती हैए वो है सूयज़्ग्रहणण्ण्ण् आंशिक सूयज़्ग्रहण तो अक्सर होते रहते हैं लेकिन आज होने वाले सूयज़्ग्रहण का नजारा ऐसा होगा जो दशकों में एक बार दिखाई देता हैण्