जयपुर. जयपुर में लोडेड पिस्टल लेकर घूमते एक युवक को मालपुरा गेट थाना पुलिस ने अरेस्ट किया है। वह स्कूल में बेटे के दोस्त से हुए झगड़े का बदला लेना चाहता था। बेटे से झगड़ने वाले दोस्त के घर जाकर भी उसके परिवार से मारपीट की थी। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से हथियार की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है। एसएचओ सतीश चन्द्र ने बताया कि लोडेड पिस्टल लेकर घूमते आरोपी मनोज सैन उर्फ पिंटू (41) पुत्र रामनिवास सैन निवासी महेन्द्रगढ हरियाणा हाल गिर्राज नगर करधनी को गिरफ्तार किया गया है। सोमवार दोपहर कॉन्स्टेबल बाबू लाल और शंकर लाल को सूचना मिली कि एक बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में मालपुरा गेट इलाके में घूम रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने द्रव्यवती नाले के पास संदिग्ध को पकड़ लिया। तलाश लेने पर उसके पास एक लोडेड पिस्टल मिली। पुलिस ने आरोपी मनोज सैन उर्फ पिंटू को अरेस्ट कर लिया। जिसके कब्जे से मिली पिस्टल और 5 कारतूस को जब्त किया गया। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि उसका बेटा करधनी इलाके में स्थित एक स्कूल में पढ़ता है। मनोज के बेटे का स्कूल में ही पढ़ने वाले दोस्त से उसका झगड़ा चल रहा था। बेटे से झगड़ा करने वाले दोस्त के घर जाकर परिवार से आरोपी मनोज से मारपीट की। जिसकी शिकायत पर करधनी थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। जिसके बाद से आरोपी मनोज बदला लेने के लिए लोडेड पिस्टल अपने साथ लेकर घूम रहा था। करधनी पुलिस से बचने के लिए वह बक्सावाला में अपने परिचित के घर छिपने जा रहा था।

LEAVE A REPLY