जयपुर। राजधानी जयपुर में एक बार फिर आवारा जानवर ने एक महिला की जान ले ली। महिला अपने मासूम बच्चों को स्कूल छोडऩे जा रही थी, तभी अचानक भागते हुए आए एक सांड ने महिला के पेट में सींग घुसाकर फैंक दिया।
पांच दिन अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझते हुए उसकी सांसें थम गई। इससे पहले भी एक सांड एक विदेशी पर्यटक की जान ले चुका है, जिसके बाद हाईकोर्ट ने फटकार लगाते हुए आवारा पशुओं की धरपकड़ के आदेश दिए थे, लेकिन अभी भी जयपुर आवारा पशुओं से मुक्त नहीं हुआ है।
मृतका का नाम संजना गुर्जर है, जो आगरा रोड पर खानियां में रहती थी। वह पांच दिन पहले घर के पास ही एक स्कूल में बेटे और दो बेटियों को छोडऩे जा रही थी। रास्ते में एक सांड तेजी से आया तो उसने बच्चों को हाथ से दूर फैंक दिया, लेकिन इससे पहले वह सांड की चपेट में आ गई। सांड ने सींग से उठाकर संजना को फैंक दिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गई। गुरुवार शाम को उसकी सवाई मानसिंह अस्पताल में मौत हो गई।