मुम्बई। यूं तो देश के लोकप्रिय गायक सोनू निगम अपनी आवाज के जादू से हर किसी का दिल जीत लेते हैं। लेकिन उनके ट्वीटर पर किए गए उनके एक ट्वीट ने सोमवार को बवाल मचा दिया। बात धर्म से जुड़ी देख हर कोई उनकी आलोचना पर उतर आया। साथ ही तीखी प्रतिक्रियाएं दे डाली। गायक कलाकार सोनू निगम ने ट्वीट किया कि अगर वो मुस्लिम नहीं हैं तो मस्जिद की अजान की आवाज से उनको क्यों रोज सुबह उठना पड़ता है। उन्होंने आगे लिखा कि यह गुड़ागर्दी है। मंदिर या गुरुद्वारे के मामले में भी वे इसका समर्थन नहीं करते। सोनू निगम ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि हम लोगों को कब तक ऐसी धार्मिक रीतियो को जबरन ढोना पड़ेगा, जब पैगम्बर मोहम्मद साहब ने इस्लाम की स्थापना की थी, उस दौर में बिजली नहीं थी। फिर एडिसन ने आविष्कार किया। ऐसे में अब ऐसे चोंचलों की जरुरत है क्या? वे इसका सपोर्ट नहीं करते की बिजली का प्रयोग करके सुबह-सुबह किसी की नींद खराब की जाए। सोनू निगम ने जैसे ही यह ट्वीट किया उसकी साथ सोशल मीडिया पर जबरदस्त बहस छिड़ गई। इस दरम्यान किसी ने सोनू निगम का साथ दिया तो किसी ने उनको आलोचना करते हुए घेरने की कोशिश की। गौरतलब है कि इससे पहले भी सोनू निगम गत वर्ष 4 जनवरी को जोधपुर से मुम्बई की फ्लाइट में यात्रियों और एयरहोस्टेस की फरमाईश पर गाना गाकर विवादों में आ गए थे। उस दरम्यान उनका यह वीडियो वायरल हुआ तो एयरलाइंस ने 5 एयरहोस्टेस को सस्पेंड कर दिया था। इस मामले में सोनू निगम ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए एयरलाइंस के इस कदम को सच्ची असहिष्णुता करारा दिया था।

-जनप्रहरी की ताजतरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY