Farmers in Delhi will demand freedom from demand, debt

delhi. देश में रबी मौसम में 27 दिसंबर, 2019 तक कुल 571.84 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में रबी फसलों की बुआई की गई है जो पिछले साल की इसी अवधि में 536.35 लाख हेक्टेयर था। इस साल 35.9 लाख हेक्टेयर ज्यादा क्षेत्र में रबी फसलों की बुआई हुई। रबी फसल बोने वाले लगभग सभी राज्यों में मिट्टी की नमी में सुधार के साथ रबी फसलों की बुआई में तेजी आई है।

राज्यों से प्राप्त प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार 297.02 लाख हेक्टेयर में गेहूँ, 13.90 लाख हेक्टेयर में धान, 140.13 लाख हेक्टेयर में दलहन, 46.66 लाख हेक्टेयर में मोटे अनाज और 74.12 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में तिलहन की की बुआई/रोपाई की गई है।

LEAVE A REPLY