Kurjaan Lahariyan Utsav 2019

जयपुर। जयपुरवासियों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच स्पेशल बच्चों ने रैंप पर लहरियां ड्रेसिस पहन कर फैशन शो में कैटवॉक किया। कुरजां फाउंडेशन द्वारा आज, शनिवार 17 अगस्त 2019 को कुरजां लहरियां उत्सव 2019 का आयोजन, जयपुर में जे.एल.एन मार्ग स्थित फोर्ट रैसटोरैन्ट में किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक सीज्जलिन सीजर्स, महिमा सिंह व नीलम कड़ेल थे। इस आयोजन की मुख्य अतिथि सोजत विधायक शोभा चौहान रहीं। फेमस सलेब्रिटी मकेउप आर्टिस्ट और सीज्जलिन सीजर्स की एम.डी, दीपाली चुघ की इस फैशन शो में क्लासी व बोल्ड मेकअप आकर्षण का केन्द्र रहा।

इस आयोजन का उद्देश्य, स्पेशल बच्चों को समाज की मुख्य धारा में लाना था। इस उत्सव को अलग तरह से सेलेब्रेट किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य वो बच्चे थे जिन्होने पहले कभी रैंप वॉक नहीं की थी। फैशन शो में स्पेशल बच्चो ने फैशन फॉर सोशल कॉज थीम पर कैटवॉक की जो इन बच्चों को खुशियां बाटने का एक छोटा सा प्रयास था। सास – बहू, माँ – बेटी, ननद – भाभी, देवरानी – जेठानी, सखी – सहेली और अन्य कई कैटेगयिरों में महिलायों ने भी इस अवसर पर रैंप वॉक किया, इसी के साथ महिलाओं ने राजस्थानी लोक संस्कृति पर नृत्य की भी प्रस्तुत दी। इसी के साथ बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इस आयोजन की एंकरिंग त्श्र देवांगना ने की।

LEAVE A REPLY