Special postage stamp, Kumbh Mela
Special postage stamp, Kumbh Mela

delhi. केंद्रीय रेल और संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने आज कुंभ मेले पर भारतीय डाक विभाग का एक विशेष डाक टिकट जारी किया। इस अवसर पर एक विशेष ‘फस्ट डे कवर’ भी जारी किया गया। इसका मूल्य पांच रुपये है।

इस अवसर पर सिन्हा ने कहा कि कुंभ मेला न सिर्फ भारत का बल्कि पूरी दुनिया का एक प्रमुख आयोजन है। श्री सिन्हा ने कहा कि कुंभ केवल एक धार्मिक और आध्यात्मिक ही नही है, बल्कि यह पूरे विश्व का एक ज्योतिषीय, सांस्कृतिक और खगोलीय आयोजन है। कुंभ को ज्ञान के स्रोत के रूप में भी देखा जाता है।

LEAVE A REPLY