जयपुर। मुस्लिम समुदाय की ओर से ईदुलजुहा शनिवार को मनाया जाएगा। इस दौरान शहर की विभिन्न मस्जिदों में बड़ी संंख्या में मुस्लिम समाज के लोग नमाज अदा करेंगे। इस अवसर पर आम नागरिकों को सुगम व सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से यातायात की विशेष व्यवस्था की गई है।
पुलिस उपायुक्त यातायात लवली कटियार ने बताया कि दिल्ली की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को सडवा मोड व चुंगी नाका से पहले ही रोक दिया जाएगा। जयपुर आने वाले ट्रकों को चन्दवाजी से एक्सप्रेस हाईवे होकर जयपुर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। इसी प्रकार आगरा की तरफ से आने वाले ट्रकों को गोनेर रोड होकर टोंक रोड की तरफ व वहां से बी-2 बाईपास, किसान धमज़्कांटा होकर 200 फु अजमेर रोड से एक्सप्रेस हाईवे से होकर सीकर की तरफ व चन्दवाजी होकर दिल्ली की तरफ निकाला जाएगा। अजमेर से आकर दिल्ली जाने वाले माल वाहक भारी वाहन अजमेर एडपोस्ट से 200 फुट बाईपास से एक्सपे्रस हाईवे से सीकर व चन्दवाजी होकर दिल्ली जा सकेंगे।
-इसी प्रकार कोटा से आकर दिल्ली जाने वाले भारी माल वाहक वाहन भी सांगानेर से पुराना बाईपास, बी-2 बाईपास, किसान धर्मकांटा होकर 200 फुट बाईपास से एक्सप्रेस हाईवे होते हुए सीकर व दिल्ली जा सकेंगे। यह व्यवस्था प्रात: 6.00 बजे से लागू होगी।
-दिल्ली की तरफ से आने वाली रोडवेज की बसे चन्दवाजी से एक्सप्रेस हाईवे होकर रोड नम्बर 14 वी.के.आई, चौमूंू तिराहा, पानीपेच, कलक्ट्री सर्किल, खासाकोठी, सिन्धी कैम्प आ सकेगी। इसी प्रकार सिन्धी कैम्प से दिल्ली जाने वाली रोडवेज की बसें नारायण सिंह तिराहा से रामबाग चैराहा, लक्ष्मी मन्दिर, गोपालपुरा पुलिया के नीचे से त्रिवेणी नगर, रिद्धि-सिद्धि, किसान धर्मकांटा, 200 फीट बाईपास चौराहे से एक्सप्रेस हाइवे होकर दिल्ली की तरफ जा सकेंगी।
-दिल्ली की तरफ से आने वाली कार जीप व अन्य छोटे वाहन आमेर घाटी होकर वाया सुभाष चैक, बडी चैपड होकर आ-जा सकेंगे एवं टी.पी नगर चैराहा से गलता गेट, ईदगाह की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन नहीं जा सकेगे।
-आगरा रोड से सिन्धी कैम्प आने व जाने वाली रोडवेज की बसें टनल रोटरी सकिज़्ल, टी.पी नगर चैराहा, गोविन्द मागज़्, नारायण सिंह तिराहा, रामबाग, भवानी सिंह रोड, 22 गोदाम, राजमहल टी पंाईट, चैमू हाउस सकिज़्ल से होकर निधाज़्रित मागज़् से आ-जा सकेंगी।
-रामगंज चैपड से सूरजपोल व सुभाष चैक की तरफ कोई ट्रैफिक नहीं जाएगा। इसी प्रकार चारदरवाजा से ईदगाह की तरफ, सुभाष चौक व बान्दरी का नासिक से चारदरवाजा की तरफ कोई ट्रैफिक नहीं जाएगा।
-जौहरी बाजार में प्रात: 7.00 बजे से जामा मस्जिद के सामने किसी प्रकार के वाहनों को पार्क नहीं होने दिया जाएगा, अगर नमाज पढऩे वाले सड़क पर आते हैं तो बड़ी चौपड़ व सांगानेरी गेट से यातायात डायवर्ट किया जाएगा।
-इन्द्रा बाजार में नमाज के समय यातायात नहीं जाने दिया जाएगा। तोप खाने के रास्ते से किसी प्रकार के ठेले, बैल ठेले आदि को नहीं जाने दिया जाएगा।
-जौहरी बाजार, अजमेरी गेट व शहर के अन्य नमाज स्थलों पर नमाज के समय यातायात का आवागमन व पार्किंग निषेध रहेगी।
-एमडी रोड पर प्रात: 7.00 बजे से ही मिनर्वा सर्किल से म्यूजियम रोड के बीच किसी भी प्रकार के वाहनों को पार्क नहीं होने दिया जाएगा। अगर नमाज पढऩे वाले सड़क पर आते हैं तो मिनर्वा सर्किल एवं म्यूजियम रोड एमडी रोड व धर्मसिंह सर्किल से यातायात को डायवर्ट किया जाएगा। यह व्यवस्था नमाज अदा होने के बाद जब तक नमाज पढऩे वाले विसर्जित नहीं हो जाते तब तक लागू रहेगी।