rss ghosh vahini

जोधपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर कार्यवाह भैयाजी जोशी ने कहा है कि एक मंदिरए एक कुंआ और एक श्मशान के माध्यम से सामाजिक समरसता स्थापित करने के काम को गति दी जाए। सर कार्यवाह ने बाल विवाह, नशा, मृत्युभोज, खर्चीले विवाह और कन्या भ्रूण हत्या आदि को रोकने के लिए अधिक गति से प्रयत्न करने का आह्वान किया। सरकार्यवाह जोशी रविवार को राजस्थान में सामाजिक सद्भावना बैठकें आयोजित करने वाले कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इन कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय बैठक लाल सागर स्थित आदर्श विद्या मंदिर परिसर में संपन्न हुई। संघ के महानगर संघचालक खूबचंद खत्री ने बताया कि संघ पिछले 10 वर्षों से लगातार समाज को कुरीति मुक्तए समर्थ एवं गुण संपन्न बनाने की चर्चा के लिए सामाजिक सद्भाव बैठकों का आयोजन कर रहा है। इन बैठकों में सभी जाति.बिरादरियों के प्रमुख लोगए संत.महात्माए सामाजिक व आध्यात्मिक क्षेत्र में काम करने वाले संगठनों के प्रमुख मिलकर बैठते हैं।

ये लोग वर्तमान समय के अनुकूल अच्छे विचारों और प्रवृत्तियों को स्थापित करने तथा कालांतर में आई कुरीतियों को दूर करने के लिए विचार विमर्श करते हैं। ऐसी बैठकों को सामाजिक सद्भाव बैठक कहा जाता है। इन बैठकों में कार्यकर्ता निर्दोष समाज बनानेए समाज सुरक्षा और अच्छी बातों के जागरण के लिए छोटे.छोटे निर्णय लेकर उन्हें अपनी अपनी जाति बिरादरियों के माध्यम से लागू करने का प्रयत्न करते हैं। बाबा साहब अंबेडकर और संत रविदास आदि महापुरुषों की जयंतीए पर्वए त्योहारए सामूहिक रूप से मनानेए हिंदू समाज के सामूहिक भोजए समाज यज्ञए सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन आदि कई गतिविधियों का आयोजन भी किया जाता है। राजस्थान भर से आए ये कार्यकर्ता सामाजिक सद्भावना बैठकों का अपने.अपने तहसील केंद्रों तक संयोजन और व्यवस्था करते हैं। ज्ञातव्य है कि सरकार्यवाह भैया जी जोशी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और स्वयंसेवकों द्वारा चलाए जा रहे विविध संगठनों की समन्वय बैठक में सम्मिलित होने 14 दिसंबर को जोधपुर आए थे। इसके बाद से वे जोधपुर में ही प्रवास कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY