जयपुर. बीएमडब्ल्यू कार तेज रफ्तार में एक कॉलोनी में घुस गई। अचानकर बेकाबू हुई कार कुछ वाहनों को टक्कर मारते हुए पास ही के मंदिर में घुस गई। मंदिर के आसपास बैठे लोग जान बचाकर भागे। इस दौरान ड्राइवर भी भाग निकला। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटना सोडाला थाना इलाके के गायत्री नगर की है। दोपहर करीब 3 बजे यह दुर्घटना हुई। कार में चार लोग मौजूद थे। जो घटना के बाद मौके से भाग गए थे। घटना के बाद कॉलोनी के लोग थाने पहुंचे। पुलिस को शिकायत दी। शाम को पुलिस ने कार चालक अमन शर्मा को थाने बुलाया। अमन शर्मा ने कॉलोनी के लोगों के बीच में सभी से मांफी मांगी। कहा वह मंदिर निर्माण करवा देगा। इसके बाद सोमवार सुबह से ही मंदिर में रिपेयरिंग का काम शुरू हो गया हैं। वहीं, सोडाला थाना पुलिस अपने स्तर पर कार चालक के खिलाफ जांच कर रही हैं। सोड़ाला थाना पुलिस ने बताया कि लाल रंग की हरियाणा नंबर की कार जब्त की गई है। गायत्री नगर इलाके में स्थित एक मंदिर का काफी हिस्सा कार की टक्कर से टूट गया है। गली में खड़े कुछ अन्य वाहन भी डैमेज हुए हैं। कार के नम्बरों के आधार पर मालिक को थाने बुलाया गया था। हादसे के कारणों पर पुलिस जांच कर रही है। हादसे में कार के आगे का काफी हिस्सा डैमेज हो चुका हैं। कार चालक का एल्कोहल टेस्ट कराया गया है। स्थानीय निवासी मुकेश शर्मा ने बताया कि घटना के दौरान कुछ लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागे। जिन्हें चोट आई हैं। कार चालक पूरी तरह से नशे में था। उसे सुध नहीं थी की कार किस स्पीड में चल रही है। इससे वह अपना कंट्रोल खो बैठा। कार मंदिर से जाकर टकरा गई।

LEAVE A REPLY