नागौर. नागौर में रोड एक्सीडेंट का दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। संकड़ी सड़क पर तेज रफ्तार बस एक ट्रैक्टर को खिलौने की तरह टक्कर मारकर निकल गई। ट्रैक्टर हवा में तीन-चार बार पलटा। ड्राइवर उछलकर सड़क पर गिरा और ट्रैक्टर विपरीत दिशा में दौड़कर नाली से टकराकर रुक गया। हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बुधवार को दोपहर 1.15 बजे के करीब नागौर के चितावा थाना इलाके के पांचवा कस्बे की है। चितावा थानाधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया- बस की टक्कर लगने से कुकनवाली गांव (नागौर) निवासी धर्माराम जाट (32) पुत्र गोपालराम जाट की मौत हो गई। बस ड्राइवर के खिलाफ तेज गति व लापरवाही से बस चलाने और टक्कर मारने का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बताया कि बस कुचामन सिटी के एक निजी स्कूल की है। वारदात के वक्त बस में स्कूली बच्चे थे, जिन्हें ड्राइवर घर छोड़ने जा रहा था। हादसे के बाद ट्रैक्टर बिना ड्राइवर दौड़ा और नाली की दीवार से टकराकर रुक गया। ट्रैक्टर को उड़ती स्कूल बस का घटनाक्रम पांचवा कस्बे में एक मकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद बस भी दुर्घटना का शिकार हो सकती थी, लेकिन ड्राइवर ने तेज गति से बस को दौड़ाया और फरार हो गया। दुर्घटना के समय मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर रोड पर सही साइड में चल रहा था। इस दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार बस ने ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मारी। ट्रैक्टर हवा में उछलकर कई बार पलटा। ट्रैक्टर चला रहा ड्राइवर हवा में उछलते हुए सड़क पर गिरा। गिरने के बाद उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई। बस की टक्कर लगने से बेकाबू हुए ट्रैक्टर की दिशा बदल गई। वह जिस दिशा से आ रहा था, उसी तरफ बिना ड्राइवर दौड़ पड़ा और दूर जाकर नाली की दीवार से टकराकर रुक गया। एक्सीडेंट होते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। घटना स्थल से दूर ले जाकर बस चालक ने बस रोकी और फरार हो गया। हादसे में ट्रैक्टर खिलौने की तरह कई बार पलटा। ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर थाना चितावा पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया। पुलिस का कहना है कि पांचवा कस्बे में तेज गति से ओवरटेक करते समय यह घटना हुई। बस की टक्कर से लहूलुहान हुए ट्रैक्टर चालक धर्माराम को ग्रामीणों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल कुचामन पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

LEAVE A REPLY