नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने आज भारत के खिलाफ जासूसी कर रहे पाकिस्तान के एक वीजा अधिकारी को पकड़ा। पूछताछ के बाद हालांकि उसे छोड़ दिया गया लेकिन दिल्ली पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पाक ने पूवज़् सैनिक और आईएसआई एजेंट को वीजा अधिकारी बनाकर हमारे देश में बने पाक उच्चायोग में भेज दिया। जासूसी के मास्टर माइंड की तफ्तीश के बाद पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है।जासूसी के मामले में गिरफ्तार दोनों भारतीय हैं और जासूसी में पाकिस्तान की मदद कर रहे थे। इस मामले में दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी पर भी जासूसी का आरोप लगा है। हालांकि उसे हिरासत में लेने के बाद छोड़ दिया गया। भारत सरकार ने उस अधिकारी को 48 घंटे के अंदर देश छोडऩे का आदेश दिया है।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया, विदेश सचिव ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त को यह बताने के लिए तलब किया था कि जासूसी गतिविधियों में लिप्त पाकिस्तान उच्चायोग के कमज़्चारी को अनाधिकृत व्यक्ति घोषित किया गया है।
पाक आमीज़् में था जासूस
जासूसी कांड का खुलासा करते हुए दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिल्ली स्थित पाक उच्चायोग का अधिकारी पहले पाकिस्तान की आमीज़् में था। दिल्ली स्थित उच्चायोग में आने के बाद वो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए एजेंट की बहाली करने लगा। अधिकारी ने बताया कि अख्तर पहले पाक आमीज़् की बलूच रेजिमेंट में हवलदार के पद पर तैनात था। बाद में इसे आईएसआई में भतीज़् किया गया और फिर यह उच्चायोग के वीजा विभाग में काम करने लगा।

LEAVE A REPLY