नई दिल्ली। 3.5 करोड़ रुपए कीमत की नई लैंबोर्गिनी हुराकैन RWA स्पाईडर अगले हफ्ते भारत में लॉच होने को है। लैंबोर्गिनी हुराकैन 5वां वेरिएंट है। हुराकैन RWA स्पाईडर में टॉप वर्जन RWA कूपे वाला इंजन लगा हुआ है। यह एलपी 580-2RWA जैसा ही है। लेकिन इस कार में फर्क इतना ही है कि इसकी छत कनर्वटेबल है। इसी छत काफी हल्की है और 5० किमी. की स्पीड पर खुलने में महज 17 सैकंड का समय लगता है। पॉवर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो दोनों ही गाडिय़ों में 5.2 लीटर v10 इंजन लगा है। यह इंजन 580 बीएचपी की पावर के साथ 540bhp का टॉर्क जनरेट करता है। कार में 5 स्पीड डुअल क्लच गियर बॉक्स लगा हुआ है। हुराकैन RWA स्पाईडर को 0-100 की स्पीड पकडऩे में सिर्फ 3.6 सैकंड का समय लगता है। कार की टॉप स्पीड की बात करें तो यह 319 किमी/घंटे है। फीचर्स की बात करें तो हुराकैन RWA स्पाईडर के फ्रंट और रियर में हल्का बदलाव किया है। साथ ही कूलिंग और फ्रंट एक्सल में फोर्स के लिए फ्रंट में बड़ा एयर इंटेक लगाया गया है। कार में 17 इंच के कारी रिम्स और pirelli पीजीरो के टायर्स लगाए गए हैं।

LEAVE A REPLY