नई दिल्ली। लगता है आने वाले अगले कुछ महीनों में भी भारतीय क्रिकेट टीम व्यस्त रहने वाली है अभी-अभी भारत ने एकदिवसीय श्रृंखला में आस्ट्रेलिया को 4-1 से हराकर श्रंखला पर कब्जा किया है अब टी-20 बाकी है। फिर अगले महीने से श्रीलंका का भारत दौरा शुरु हो जाएगा। जिससे क्रिकेट प्रेमियों को बहुत सारा क्रिकेट देखने को मिलेगा। बीसीसीआई ने अगले महीने भारत आ रही श्रीलंकाई टीम का कार्यक्रम जारी किया। इस दौरे पर श्रीलंकाई टीम तीन टेस्ट मैच, तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैच खेलेगी।
दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 16 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा। बता दें कि कोलकाता के ईडन गार्डेन मैदान में श्रीलंकाई टीम का यह पहला टेस्ट मैच होगा। कोलकाता में टेस्ट मैच से पहले श्रीलंकाई टीम तीन-दिवसीय अभ्यास मैच भी खेलेगी। श्रीलंका का यह दौरा 24 दिसंबर को दोनों टीमों के बीच तीसरे टी-20 मैच के बाद समाप्त होगा। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच नागपुर में 24 से 28 नवंबर और तीसरा टेस्ट मैच दिल्ली में 2 से 6 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। वहीं दोनों टीमों के बीच पहला वनडे 10 दिसबंर को धर्मशाला में खेला जाएगा जबकि दूसरा वनडे 13 दिसबंर को मोहाली में और तीसरा 17 दिसबंर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच 20 दिसबंर को कटक में खेला जाएगा। जबकि दूसरा टी20 मैच 22 को इंदौर में खेला जाएगा। वहीं तीसरा टी20 और दौरे का आखिरी मैच 24 दिसंबर को मुंबई में खेला जाएगा। बता दें कि इसी साल टीम इंडिया ने श्रीलंका को उसके ही धरती पर टेस्ट, वनडे और टी20 में क्लीन स्वीप किया था।