बीकानेर. बीकानेर शहर जिला कांग्रेस के एक शिस्टमण्डल ने आज जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में स्वायत शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी से मुलाक़ात कर बीकानेर की महत्वपूर्ण मांगो और कार्यो के सम्बन्ध में एक ज्ञापन सौंपा.
यशपाल गहलोत ने मंत्री को अवगत कराते हुए बताया की बीकानेर शहर में पिछले 3 सालो से नगर निगम और न्यास द्वारा ना तो पट्टे जारी किये जा रहे न ही अनोसि फि जा रही है इसके साथ बीकानेर शहर की सीवरेज की समस्या गंभीर होती जा रही है सर्वे के बाद भी पुराणी जर्जर सीवर लाइन बदली नहीं जा रही जिसके कारण आधे शहर की आबादी को खतरा बढ़ता जा रहा है. गहलोत ने एलईडी लाइट का काम सुचारू रूप से और अफसरों की लापरवाहि की बात बताते हुए आवारा पशुओ की गंभीर समस्या से शहर को निजात दिलाने की बात कहो साथ ही महापुरषो के नाम से लंबित पड़े मार्गो और सफाई कर्मचारियो की रिक्त भर्ती को जल्द से जल्द चालू करने की मांग भी रखी साथ ही मोहता सराय में बेघर कर दिए 100 से अधिक परिवारो को तुरंत कब्ज़ा देने की मांग भी मंत्री जी के सामने रखीद्य नगर निगम नेता प्रतिपक्ष जावेद पड़िहार ने सभी 60 वार्डो में समान रूप से विकास कार्य करवाने की बात कही साथी इस बार पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष निगम के कम बजट पर रोष प्रकट किया. प्रदेश कांग्रेस सचिव हाजी जिया उर रहमान ने पूर्ववर्ती सरकार द्वारा बीकानेर के विभिन समुदायो को सरकार द्वारा रियायती दर पर जमीन आवंटन के बारे में बताते हुए आग्रह किया की जल्द से जल्द इस पर कार्यवाही करटे हुए बीकानेर के विभिन समुदायो को लाभान्वित करने की बात कही.
शिष्टमंडल में पार्षद हारून राठौड़, महासचिव सुभाष स्वामी, पार्षद परमानंद गहलोत पार्षद यशपाल सिंह पार्षद समीउल्लाह पार्षद मोहमाद अख्तर कलीम पार्षद शबुद्दिन भुट्टो पार्षद यूनिस अली युथ कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष बिश्नाराम सियाग युथ कांग्रेस पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आज़म अली अकबर खादी फारूक भाटी प्रवक्ता नितिन वत्सस रविकांत वाल्मीकि अहमद अली भाटी इरफ़ान कल्लर शामिल थे.

LEAVE A REPLY