नयी दिल्ली। बैडमिंटन स्टार किदाम्बी श्रीकांत एक पायदान के सुधार से चौथे स्थान पर पहुंच गये जबकि उदीयमान भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने आज जारी ताजा बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में 19 पायदान की उछाल से 89वां स्थान हासिल कर विश्व रैंकिंग के शीर्ष 100 में प्रवेश किया। सोलह वर्षीय लक्ष्य को इस सत्र में अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन में अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला। इस युवा स्टार यूरेशिया बुल्गारिया ओपन और इंडिया इंटरनेशनल सीरीज अपने नाम की। वह पिछले हफ्ते टाटा ओपन इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज में उप विजेता रहे थे। श्रीकांत ने मांसपेशियों में हल्के खिंचाव के बाद चाइना ओपन और हांगकांग ओपन में नहीं खेलने का फैसला किया था, वह अगले हफ्ते से शुरू होने वाली दुबई सुपर सीरीज फाइनल में फिर से खेलते नजर आयेंगे।
अन्य खिलाड़ियों में एच एस प्रणय और बी साई प्रणीत क्रमश: अपने 10वें और 17वें स्थान पर बरकरार हैं। महिलाओं के एकल में पीवी सिंधू और साइना नेहवाल ने क्रमश: अपना तीसरा और 10वां स्थान कायम रखा है जबकि रितुपर्णा दास ने तीन पायदान का सुधार कर 49वें स्थान पर पहुंचकर शीर्ष 50 में प्रवेश किया। प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी 19वें स्थान पर हैं।