– चाकुओं से गोद कर युवक की हत्या
जयपुर. जयपुर के वीकेआई थाना इलाके में देर रात कुछ बदमाशों ने शब्बीर (32) नाम के युवक पर चाकूओं से हमला कर उसकी हत्या कर दी। हमला विश्वकर्मा रोड नंबर 6 के नजदीक हुई। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने शोर किया, लेकिन बदमाश मौके से भाग गए। वीकेआई थाना पुलिस को जानकारी मिलने पर शब्बीर को कांवटिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया दिया हैं। परिवार ने कहा बदमाशों ने शब्बीर के पेट और गले पर इतने वार किए कि हम गिन भी नहीं पाए। चांदपोल बाजार में स्थित तोपखाना मोहल्ले निवासी शब्बीर की हत्या की जानकारी मिलने पर युवक के परिजन अस्पताल पहुंचे। लहूलुहान हालत में शब्बीर का शव देख कर कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर सीनियर पुलिस ऑफिसर भी मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजनों की ओर से अभी तक किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं दी गई है। वहीं, वीकेआई थाना सीआई ने बताया मृतक कोरियर कम्पनी में काम करता था। कोरियर कंपनी के वर्कप्लेस पर मामूली झगड़ा हो गया था। परसों शाम को झगड़ा होने के बाद कंपनी के पदाधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला रफा दफा कर दिया था। असल में मामला शांत नहीं हुआ। कल रात साढे 10 बजे शब्बीर की हत्या कर दी गई। शब्बीर के भाई हसन ने पुलिस को बताया दो दिन पहले जिन लोगों से उसका झगड़ा हुआ था, उन लोगों ने बदमाशों को बुलाया। फिर भाई पर चाकूओं से हमला कर दिया। लाश देखी तो उसके इतने चाकू मारे गए थे कि निशान गिनना मुश्किल हो गया था। शास्त्री नगर रहने वाले आरिफ और शकील सहित आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने उसके भाई पर जानलेवा हमला किया। बदमाशों ने उसके गले और पेट में चाकू मारे। गंभीर हालत में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि जब तक पुलिस आरोपियों को अरेस्ट नहीं कर लेती वे लोग कावंटिया अस्पताल के मुर्दाघर में रखे शव को नहीं उठाएंगे। शब्बीर शादीशुदा था और उसके तीन बच्चे हैं। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

LEAVE A REPLY