beekaaner pashchim se beedee kalla ko mila tikat, kaangres kee teesaree soochee mein 18 ummeedavaar ghoshit

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने आज 20 प्रतिशत स्टाम्प ड्यूटी बढाये जाने के विरोध मंे हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जयपुर के जिलाधीश कार्यालय कलेक्ट्रेट पर विरोध-प्रदर्षन किया। इस दौरान हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये खाचरियावास ने कहा कि प्रदेश की जनता पहले ही महंगाई और बेरोजगारी से परेषान है, आम आदमी के सामने रोजी-रोटी का संकट है। इसके बावजूद राजस्थान की सरकार आम आदमी की जरूरते पूरी करने की बजाय उसके ऊपर टैक्सों का बोझ लादकर उसकी कमर तोडने पर लगी हुई है। राज्य सरकार ने स्टाम्प डयूटी पर 20 प्रतिषत सरचार्ज बढ़ाकर 100 रूपये के स्टाम्प की कीमत 125 रूपये कर दी है, इसमें भी बडा घोटाला हो रहा है। स्टाॅक होल्डिंग कार्पाेरेशन आॅफ इंडिया नाम की कंपनी जो कि महाराष्ट्र की ब्लेक लिस्टेड कंपनी है को कमीशन एजेन्ट बना दिया गया है। आष्चर्य है स्टाम्प बिक्री का पैसा पहले इस कंपनी के खाते ंमें जमा होता है उसके बाद यह कंपनी अपना कमीशन काटकर सरकार को पैसा अदा करती है। यदि राज्य की भाजपा सरकार ईमानदार है तो स्टाम्प डयूटी का पैसा सीधे सरकार के खाते में जमा होना चाहिये। कांग्रेस की सरकार बनेगी तो कांग्रेस पार्टी इस कंपनी और सरकार की सांठगांठ की जांच कराकर दोषी लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करेगी।

LEAVE A REPLY