rajayverdhan rathor
rajayverdhan rathor

jaipur.प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने विकास की गति को किया धीमा यह बात आज गुरूवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन ने सांभर में पंचायत समिति भवन का उद्घाटन करने के दौरान कही। उन्होंने कहा विधानसभा फुलेरा में पिछले पांच वर्षों में अनेक विकास कार्य हुए है। पर्यटन के क्षेत्र में विकास के लिए केन्द्र सरकार द्वारा 1 करोड़ रूपये स्वीकृत हुए थे।

आज सांभर में अनेक पर्यटक आते है व फिल्मों की शूटिंग भी होती है। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र में पानी, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा एवं सड़कों के क्षेत्र में अनेक विकास कार्य हुए है व सांभर और फुलेरा स्टेशनों पर अनेक ट्रेनों का ठहराव करवाया गया जिससे दैनिक यात्रियों को सुविधा हुई इसके अलावा यात्रियों की सुविधाओं के लिए सांसद कोष से भी रेलवे स्टेशनों पर अनेक विकास कार्य करवाए गए।

कर्नल राज्यवर्धन ने सिंगल यूज प्लाटिक के लगातार बढ़ते प्रयोग पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे पर्यावरण को दूषित कर रहा है जो हमारी आने वाली पीढियों के लिए खतरा है इसलिए हमें सिंगल यूज प्लास्टि का स्तेमाल नहीं करने का संकल्प लेना होगा। कर्नल राज्यवर्धन ने सांभर के व्यापारियों को प्लास्टिक मुक्त सांभर का संकल्प दिलाया, व्यापारियों ने भी जन सहयोग से 2 माह में सांभर को प्लास्टिक मुक्त करने का विश्वास दिलाया। उन्होंने युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और नियमित व्यायाम करने के लिए भी कहा साथ ही यह भी कहा कि युवाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में ओपन जिम की व्यवस्था भी की गई है। कर्नल राज्यवर्धन ने सांभर काॅलेज में जिम हाॅल का निरिक्षण किया और पंचायत समिति सांभर द्वारा प्रकाशित पुस्तिका का विमोचन भी किया।

इस दौरान क्षेत्रीय विधायक निर्मल कुमावत, प्रधान बबली कंवर सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उनके साथ रहे।

LEAVE A REPLY