jaipur. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार से कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती विज्ञप्ति शीघ्र जारी करने की मांग की है। उन्होंने कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती विज्ञप्ति की मांग कर रहे बेरोजगार युवाओं के समर्थन में ट्वीट कर कहा, राजस्थान सरकार नें बेरोजगार युवाओं से किए अपने वादों पर यू टर्न लिया है। युवा कई महिनों से प्रदर्शन कर रहें है लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं।
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार युवाओं के भविष्य के प्रति गम्भीर नहीं है, सरकार को कुर्सी की चिंता छोड़ प्रदेश के बेरोजगार युवाओं की सुध लेनी चाहिए। उन्होंने कहा राज्य सरकार द्वारा फरवरी 2021 के बजट में कम्प्यूटर अनुदेशक के लगभग 10 हजार पदों पर भीर्ती की घोषणा की गई थी लेकिन आज तक इस दिशा में कोई काम नही होने से प्रदेश के बेरोजगार युवाओं में सरकार के प्रति आक्रोश लगातार बढ़ता ही जा रहा है जिसके चलते बेरोजगार युवाओं ने कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती विज्ञप्ति जारी करने की मांग को लेकर 23 दिसम्बर को दिल्ली कूच की चेतावनी दी है।
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा चुनाव के समय कांग्रेस ने युवाओं को मंुगेरी लाल के हसीन सपने दिखाए थे लेकिन सरकार बनाने के बाद युवाओं को रोजगार देने की दिशा में द्वारा कोई काम नहीं हुआ, जो प्रतियोगी परीक्षाएं हुई उनमें भी नकल और पेपर लीक की धटनाओं ने कोढ में खाज का काम किया है। प्रदेश में युवाओं द्वारा रोजगार मांगने पर लाठी चार्ज किया जाता है। प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल गिरोह के बढ़ते जाल और सरकार की नाकामी के चलते लाखों लंबित भर्तियों से युवा आंदोलन करने को मजबूर है।