कोरोना काल में विज्ञान का महत्व बढ़ा, बच्चे अपनी वैज्ञानिक सोच को बढ़ाएं: जाहिदा खान
जयपुर. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जाहिदा खान ने कहा कि वर्तमान के कोरोना काल दौर में विज्ञान का महत्व बढ़ा है तथा इस परिस्थिति में बच्चे अपनी वैज्ञानिक सोच को बढ़ाएं जिससे आगामी समय में हम किसी भी कठिन परिस्थिति का सक्षमता के साथ मुकाबला कर सकें। खान ने मंगलवार को 29 वीं राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस कार्यक्रम के वर्चुअल उद्घाटन में अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। श्रीमती खान ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अगुवाई में विभाग लगातार विज्ञान को आमजन में बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा बजट 2020.21की अनुपालना में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों में वैज्ञानिक गतिविधियों के लिए साइन्स एण्ड स्पेस क्लब एवं एस्टेरॉयड खोज अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि राज्य में वैज्ञानिक तकनीक को बढ़ावा देने एवं वैज्ञानिक शोधों को प्रोत्साहन करने के लिए स्टेट आईपीआर पॉलिसी भी जारी की गई है। खान ने कहा कि राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस के विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा जिला व राज्य स्तर पर बच्चों के द्वारा विज्ञान पर आधारित परियाजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया जाता है जिससे बच्चों में छुपे हुए वैज्ञानिक को अभिव्यक्ति का माध्यम प्रदान होता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को विज्ञान के प्रति रूचि पैदा करने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का यह बहुत ही अच्छा कार्यक्रम है। उन्होंने विभाग द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों एवं नवाचारों की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की सचिव श्रीमती मुग्धा सिन्हा ने कहा कि विज्ञान का उद्देश्य आसपास के वातावरण को अपनाते हुए अपनी भूमिका को पहचानना है। इस राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा इसमें 10 से 14  एवं 14 से 17  आयु के बच्चों की प्रविष्टियों के दो वर्ग बनाये गए है। कार्यक्रम के तहत जिला स्तर पर प्राप्त कुल 811 प्रविष्टियों में से 87 का चयन किया गया था। इनमें से निर्णायकों द्वारा आज 30 प्रविष्टियों का चयन कर राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत हेतु भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा चलाए गए एस्टेरॉइड सर्च कैंपेन की देशभर में तारीफ की गई है। सिन्हा ने बताया की जनमानस में विज्ञान के प्रति कोतुहलता बढ़ाने के लिए विभाग मेहनत से कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि विज्ञान के क्षेत्र में विभाग द्वारा लगातार किए गए नवाचारों से राज्य में विज्ञान का परचम लहराएगा तथा बच्चों में विज्ञान के प्रति अलख जग पाएगी। इस अवसर पर खान ने 29 वीं राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का वर्चुअल उद्घाटन किया। साथ ही श्रीमती खान द्वारा वर्चुअल स्पेस एवं साइंस क्लब तथा 28 फरवरी को आयोजित होने वाले राजस्थान साइंस लिटरेचर फेस्टिवल के लोगों का भी अनावरण किया। कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों के द्वारा उनकी परियोजनाओं का प्रस्तुतीकरण भी दिया गया। कार्यक्रम के अंत में परियोजना निदेशक श्री मनु सिकरवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से परियोजना निदेशक डॉ.साधना माथुर, विभाग के अधिकारी जिला समन्वयक एवं बाल वैज्ञानिक जुड़े हुए थे।

LEAVE A REPLY