जयपुर। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी की अध्यक्षता में विस्तारक वक्ताओं की बैठक आयोजित हुई। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने विस्तारक वक्ताओं से आहृान किया कि वे सभी अपने-अपने जिलों में जाकर विस्तारकों को प्रशिक्षित करने का कार्य करेंगे। भजनलाल शर्मा ने कहा कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष को भारतीय जनता पार्टी गरीबों के कल्याण व विकास वर्ष के रूप में मना रही है। आज इस बैठक में हमारे प्रदेशाध्यक्ष ने उपस्थित विस्तारक वक्ताओं को यह बताया कि उन्हें किस प्रकार से प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक बूथ पर क्या-क्या कार्य करने है और किस प्रकार से विस्तारकों को प्रशिक्षित करना है। साथ ही प्रदेशाध्यक्ष ने यह भी बताया कि प्रत्येक बूथ पर बूथ के वरिष्ठ लोगों का सम्मान करते हुए प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी देनी है एवं बूथ के लोगों को सरकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने का काम करें। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने भाजपा के इतिहास पर रोशनी ड़ालते हुए बताया कि जिस प्रकार से कार्यकर्Ÿााओं ने इमरजेंसी के दौरान कष्ट सहे है, आज उनके ही त्याग एवं परिश्रम के फलस्वरूप भाजपा विश्व की नम्बर वन पार्टी बनी है। कोटा के सांसद ओम बिड़ला ने चुनाव प्रबन्धन की बारीकियों से विस्तारक वक्ताओं को अवगत कराया।
राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रौन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने उपस्थित विस्तारक वक्ताओं को प्रदेश एवं केन्द्र सरकार द्वारा किये गये कार्यों के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने किया। तथा पूर्व विधायक मदन लाल सैनी द्वारा बैठक में आये हुए सभी विस्तारक वक्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।