-असम में NRC पर केन्द्रीय ग्रहमंत्री राजनाथ सिंह का वक्तव्य
delhi. आज असम में NRC की draft list का प्रकाशन हो रहा है। मैं इस बात को emphasis के साथ कहना चाहता हूँ कि यह एक DRAFT है, यह Final NRC नहीं है। यह कहना केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का है। वे एनआरसी के बारे में बोल रहे थे। राजनाथ सिंह ने संसद में बयान दिया कि हर किसी को Claims एवं objection देने का पर्याप्त अवसर दिया जाएगा। कानून में इसका प्रावधान है और हर किसी को सुनवाई का मौका मिलेगा, उसके बाद ही Final NRC का प्रकाशन होगा।
कुछ लोग अनावश्यक भय का माहौल पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि किसी प्रकार की डर या आशंका की जरूरत नहीं है। कुछ दुष्प्रचार भी किया जा रहा है। NRC की प्रक्रिया पूरी निष्पक्षता के साथ की गयी है। हो सकता है कुछ लोग आवश्यक documents न दे पाये हों, इसलिए claims एवं objections की प्रक्रिया में उन्हें पूरा अवसर मिलेगा। यह भी स्पष्ट करना चाहता हूँ कि Final NRC के बाद भी सभी को Foreigners Tribunal भी जाने का अवसर मिलेगा। यानि Final NRC में किसी का नाम नहीं होने के बाद भी, Tribunal का रास्ता खुला रहेगा। किसी के विरूद्ध coercive action का प्रश्न ही नहीं है। अत: किसी को अनाश्वयक परेशान होने की जरूरत नहीं है।
NRC की प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्षता के साथ की गयी है, आगे भी पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ यह पूरी की जाएगी। यह process माननीय Supreme Court की monitoring में हुई है।