जयपुर। सांगानेर थाना पुलिस ने नाबालिग बच्चे की हत्या के मामले में आरोपित सौतेला पिता को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी सहायता से नाबालिग मृतक की शिनाख्त सांगानेर मालपुरा गेट बच्ची बस्ती निवासी चांद (14) पुत्र जमील अली के रूप में की थी। इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए आरोपित पिता को धर-दबोचा। थानाधिकारी मदन लाल ने बताया ने कि नाबालिग किशोर चांद कचरा बीनने का काम करता था और नशे का आदि था। नशे की लत से परेशान होकर गिरफ्तार पिता जमील अली उर्फ जाकीर (36) निवासी अलीगढ़ जिला टोंक हाल मालपुरागेट कच्ची बस्ती निवासी ने उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मृतक चांद की मॉ तमन्ना ने जमील उर्फ जाकीर से दूसरी शादी की थी। चांद पहले वाले पति से हुआ था। चांद कचरा बीन कर कबाडियों को बेचता था ओर सारा पैसा दोस्तों के साथ नशे में खर्च करता था। सोमवार देर शाम जमील ने चांद को अमानीशाह नाले के पास पकड़ लिया और हाथ-पैर बांध कर घर ले आया । जहां पर पेड़ से बांधकर उसके साथ जमकर मारपीट की। मारपीट के दौरान चांद की तबीयत खराब हो गई और कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया। मौत की पुष्टि होने के बाद सोमवार रात 11 बजे आरोपी पिता जमील उर्फ जाकीर उसे अपने रिक्शे में डालकर सांगानेर सेक्टर-5 के पास कचरे के ढेर में फैंक कर घर आ गया। जमील ने काफी शातिराना अंदाज में शव को ठिकाने लगाने का प्रयास किया था, लेकिन उसके मनसूबों पर पानी फिर गया। गौरतलब है कि मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे सांगानेर सेक्टर-5 के पास कचरे के ढेर में नाबालिक का शव पड़ा मिला था। जिसके दोनों हाथ रस्सी से बंधे हुए थे। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से घटनास्थल से सबूत जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया था।

LEAVE A REPLY