जयपुरए| जयपुर की ऐतिहासिक वेधशाला जंतर मंतर में आज आयोजित एक अनोखे कार्यक्रम ष्द बुकसेलर एंड द साइंटिस्टरू रिमेम्बरिंग स्टीफन हाकिंगष् में ब्रह्मांड के रहस्यों पर चर्चा की गई। राजस्थान सरकार के पुरातत्त्व एवं संग्रहालय विभाग द्वारा रजत बुक कार्नर से सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में वल्र्ड हेरिटेज साइट को अत्यंत आकर्षक रोशनी से सुसज्जित गया था। गत माह दिवंगत हुए विख्यात प्रोफेसर स्टीफन हाकिंग को श्रद्धांजलि देने के साथ कार्यक्रम आरम्भ हुआ।
कार्यक्रम में स्पीकर्स . रोहित गुप्ता ;साइंस कॉलमनिस्टद्ध और मोहित बत्रा ;रजत बुक कार्नरद्ध ने अपने शब्दों और कहानियों का जाल बुनाते हुए महाराजा जय सिंह द्वितीय की सूर्य घड़ी से शुरू होकर सितारोंए प्रकाश की गतिए खगोल शास्त्र का इतिहासए साम्राज्यों के बीच टकरावए दूरस्थ आकाशगंगाओंए ब्लैक होल्सए जैसे पर विषयों पर चर्चा की जिनमें हाकिंग के जीवन का फलसफा बसता था। सत्र के आरम्भ में रोहित गुप्ता ने प्रोफेसर स्टीफन हॉकिंग के साथ अपनी मुलाकात का बेहद रोचक तरीके से साझा किया।ष्अ बुक इज द स्मार्टेस्ट हैंड हेल्ड डिवाइसष् पहल के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
राजस्थान सरकार के पुरातत्त्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशकए श्री ह्रदेश कुमार शर्मा ने कहा कि विजिटर्स और पर्यटकों के लिए राज्य के विभिन्न स्मारकों में इस तरह के आयोजनों को लगातार आयोजित किया जाएगा। स्मारकों को क्रियाशील और जीवंत बनाना इसका मुख्य उद्देष्य है।