'Sticks' whistle scheme to prevent people from peeing in open

हैदराबाद। लोगों को खुले में पेशाब करने से रोकने के लिए अनोखी तरकीब अपनाते हुए ग्रेटर हैदराबाद नगरपालिका परिषद् (जीएचएमसी) ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वह ‘‘सीटी बजाकर और जमीन पर लाठी पटककर’’ लोगों को ऐसा करने से हतोत्साहित करें। नये तरीके को ‘‘लाठी, सीटी’’ नाम दिया है। किसी को खुले में पेशाब करते देखकर जीएचएमसी के कर्मचारी सीटी बजाएंगे और लाठी पटकेंगे ताकि लोगों का ध्यान उस व्यक्ति की ओर आकर्षित हो सके।उसने कहा कि जीएचएमसी पहले से ही खुले में पेशाब करने वालों पर जुर्माना लगाने और उन्हें ‘‘माला पहनाने’’ जैसे कदम उठा रही है।

नगर निकाय का कहना है कि उसने जनता के लिए 109 सार्वजिनक शौचालय, 46 सुलभ शौचालय परिसर और 20 सामुदायिक शौचालय सुलभ करवाये हैं। इसके अलावा पेट्रोल पंप, होटलों और रेस्तरां में भी लोगों के लिए शौचालय उपलब्ध हैं। विज्ञप्ति के अनुसार, व्यावसायिक क्षेत्रों में प्रत्येक आधे किलोमीटर पर शौचालय की व्यवस्था की गयी है।

LEAVE A REPLY