जयपुर। मेघालय की एक खदान में पानी भरने से कई मजदूर और बच्चे अभी भी फंसे हुए हैं। पानी नहीं निकलने से बचाव दल इन्हें निकाल नहीं पा रहा है। करीब दो सप्ताह से खदान में पानी भरा हुआ है। लेकिन ना तो पानी निकल पा रहा है और ना ही बचाव कार्य में तेजी है।
अब खदान से बदबू आने लगी है, जिससे यह अंदेशा है कि कहीं खदान में फंसे मजदूर व बच्चे की जिंदगी खतरे में ना हो। मजदूरों के जीवित रहने पर संशय खड़ा होने लगा है। अभी तक पानी निकालने के लिए बड़े पंप और उपकरण नहीं आ पाए है। अब इंडोनेशिया से उस कंपनी ने मदद देने की बात कही है, जिसने गुफा में पानी भरने से फंसे फुटबॉल टीम को निकालने में मदद की थी। बताया जाता है कि बड़े पंप आने में अभी समय लगेगा। ऐसे में बचाव दल खुद को असहाय पा रहे है। खदान में अभी भी काफी पानी भरा हुआ है।