मुंबई: लिवाली जारी रहने से बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज नई रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। सेंसेक्स 45.63 अंक की बढ़त के साथ 33,731 अंक पर बंद हुआ। प्रमुख कंपनियों के वित्तीय नतीजे उम्मीद से बेहतर रहने पर बाजार में तेजी जारी रही। हालांकि, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी मुनाफावसूली से नीचे आया और गिरावट के साथ बंद हुआ। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 33,848.42 अंक की ऊंचाई पर पहुंच गया लेकिन अंत में 45.63 अंक या 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 33,731.19 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, सेंसेक्स तीन नवंबर को 33,685.56 अंक के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ था। वहीं कारोबार के दौरान यह तब 33,733.71 अंक तक चला गया था।
शुक्रवार को सेंसेक्स में 112.34 अंक की तेजी आयी थी। पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी कारोबार के दौरान रिकार्ड 10,490.45 अंक तक चला गया, पर अंत में 0.70 अंक या 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 10,451.80 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, निफ्टी तीन नवंबर को 10,452.50 अंक पर बंद हुआ था।