नई दिल्ली. दिल्ली और उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप आने के बाद लोग घर और दफ्तरों से बाहर की तरफ भागने लगे। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में भूकंप के झटके महसूस किए गए। एक सप्ताह में दूसरी बार दिल्ली में भूकंप आया है। वहीं उत्तराखंड में शनिवार को दो बार धरती हिली। देखते ही देखते हर ओर अफरातफरी मच गई। एक मिनट से भी कम समय के लिए आए इस प्राकृतिक आपदा से किसी जानमाल का नुकसान नहीं होने की सूचना है। लोगों का कहना है कि अगर इस तरह के झटके कुछ सेकेंड और अधिक बने रहते तो तबाही मच सकती थी। शुरुआती जानकारी के अनुसार, शनिवार को दिल्ली-एनसीआर और उत्तराखंड में भूकंप के झटकों की तीव्रता 5.4 मापी गई है। भूकंप के ये झटका सात बजकर 57 मिनट पर आए थे। बताया जा रहा है कि इस भूकंप का केंद्र नेपाल में है। भूकंप के बाद लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया और लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप से जानमाल के किसी नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि लोगों में भूकंप से एक डर का माहौल जरूर देखा गया। भूकंप के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया। यह भूकंप इतना तेज था कि इसके झटके दिल्ली-एनसीआर सहित भारत के कई राज्यों में महसूस किए गए। राजधानी दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। यूपी में नोएडा, गाजियाबाद, अमरोहा के साथ-साथ बिजनौर में भूकंप के झटके आए है। इसके साथ उत्तराखंड के टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्नर, पौढ़ी और खटीमा में भूकंप आया।

LEAVE A REPLY