नोएडा। आॅनलाइन शॉपिंग के जरिये कथित तौर पर ठगी करने वाले एक छात्र को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सेक्टर-3 में दफ्तर खोला हुआ था जहां से वह ठगी की कथित वारदातों को अंजाम देता था। थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार शाही ने बताया कि बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-3 में एक व्यक्ति सस्ती आॅनलाइन शॉपिंग का लोभ देकर लोगों से ठगी कर रहा है। उन्होंने कहा कि सूचना के आधार पर पुलिस ने कंपनी पर छापा मारा और पवन मिश्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन और 1.10 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दिल्ली के एक कॉलेज से पढ़ाई कर रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह लोगों को आॅनलाइन शॉपिंग के जरिये सस्ता सामान देने का लोभ देकर ठगी करता है।