सोनीपत। स्कूल-कॉलेज भी अब अपराध से अछूते नहीं रह गए हैं। छात्र वहां पढ़ाई करते हैं, मौज-मस्ती भी करते मगर कब किसी बात पर कहासुनी हो जाए और कौन उसे अपने दिल से लगा बैठे की ऐसी वारदात हो जाए जिससे सबके रोंगटे खड़े हो जाए। ऐसा ही एक मामला सोनीपत में सामने आया है जहां आईटीआई में दो युवकों ने एक छात्र को क्लास में घूसकर गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल छात्र को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। गोली चलने से आईटीआई में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दो छात्रों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।

वारदात क्लासरूम में लगे सीसीटीवी में कैद है। बताया जा रहा है कि हमला करने वालों छात्रों की घायल छात्र से कुछ दिन पहले कहासुनी हो गई थी। गांव भठगांव निवासी मोहित आईटीआई में मैकेनिकल मशीन टूल्स मेंटेनेंस (एमएमटीएम) प्रथम वर्ष का छात्र है। शुक्रवार सुबह वह क्लासरूम में बैठा था। सभी छात्र वर्कशाप में कार्य कर रहे थे। इसी दौरान उसके दो सहपाठी उसके पास आए। उनमें से एक ने बैग से पिस्तौल निकाल कर मोहित की कमर के पास गोली मार दी और फरार हो गए। गोली चलने से क्लासरूम में हड़कंप मच गया।दो छात्रों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज इंस्ट्रक्टर सुरेंद्र कुमार ने तुरंत प्राचार्य जगमिंद्र को जानकारी दी।

प्रिंसिपल आए और उनकी कार से छात्र को सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना के बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी अनिरुद्ध टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने इंस्ट्रक्टर सुरेंद्र सिंह के बयान पर हमला करने वाले दोनों छात्रों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि छात्रों से बातचीत में पता लगा कि हमला करने वाले दोनों छात्रों की मोहित के साथ कुछ दिन पहले कहासुनी हुई थी। आशंका है कि इसी रंजिश में उन्होंने गोली मारी है। क्लासरूम में लगे सीसीटीवी में दिख रहा है कि मोहित क्लास में आगे बैठा था और हमला करने वाले दोनों छात्र पीछे की बेंच पर थे। इसी बीच दोनों उठकर मोहित के पास और बात करने लगे। तभी एक ने बैग से पिस्तौल निकालकर मोहित को गोली मार दी और भाग गए।

LEAVE A REPLY