देहरादून । खतरनाक ब्ल्यू व्हेल गेम के तीन नए मामले सामने आए हैं। दो मामले पटेलनगर थाना क्षेत्र में स्थित एक स्कूल के हैं। जबकि तीसरा मामला एक केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र का है। पटेलनगर थाना क्षेत्र के एक पब्लिक स्कूल में सातवीं के छात्र ने स्कूल में ही अपने हाथ की नस पर ब्लेड से कट मार दिए। छात्र के हाथ से खून निकलने पर अन्य छात्रों ने कोऑर्डिनेटर को इसकी सूचना दी। जिस पर मामला स्कूल प्रिंसिपल के पास पहुंचा। इसी स्कूल में दसवीं के एक छात्र को भी सहपाठियों ने ब्ल्यू व्हेल गेम खेलते हुए पाया गया। इस पर प्रिंसिपल ने दोनों छात्रों के अभिभावकों को स्कूल बुलाकर सारा मामला बताया।
बच्चों को बेवजह मोबाइल न दें- क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. मुकुल शर्मा का कहना है कि अभिभावकों को चाहिए कि वह बच्चों को बेवजह मोबाइल न दें, अपना मोबाइल भी पासवर्ड से सुरक्षित रखें। ब्ल्यू व्हेल गेम अवसादग्रस्त बच्चों को जल्दी आकर्षित करता है, बच्चों के व्यवहार पर माता-पिता जरूर नजर रखें।