विज्ञान प्रौद्योगिकी की वेबसाइट पर शीघ्र होंगे ऑनलाइन आवेदन
जयपुर। राजस्थान राज्य जैव विविधता बोर्ड तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राज्य के सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान,पर्यावरण इत्यादि) में एम.ए. तथा एम.एस.सी. करने वाले छात्रों को बायो डायवर्सिटी में शोध करने पर 15 हजार रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं राजस्थान राज्य जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष जी.वी. रेड््डी, शासन सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी श्रीमती मुग्धा सिन्हा ने बताया कि विश्व में जैव विविधता में परिवर्तन हो रहा है तथा राज्य में भी जैव विविधता को संरक्षित करने के लिए इस ओर शोध की महत्ती आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि राज्य के योग्य विद्यार्थियों को उचित प्लेटफार्म मिले इसके लिए जैव विविधता में शोध के लिए छात्रवृत्ति देने के लिए उपमु़ख्यमंत्री श्री सचिन पायलट एवं वन व पर्यावरण राज्य मंत्री श्री सुखराम विश्नोई ने इसे मंजूरी प्रदान कर दी है।
श्रीमती सिन्हा ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा शीघ्र ही विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन विद्यार्थियों से आमंत्रित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि जैव विविधता पर शोध का समय 6 माह का होगा। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन के पश्चात जैव विविधता बोर्ड एवं विभाग के द्वारा योग्य विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। शोधार्थियों को यू.जी.सी. के मापदण्डो के अनुसार शोध कार्य करना होगा।