जयपुर। प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी सिटी पैलेस में आयोजित किए जा रहे समर आर्ट कैम्प (सांस्कृतिक विरासत प्रषिक्षण शिविर) की विभिन्न कार्यशालाओं में बच्चों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी जा रही है। इस षिविर में पहली बार, थिएटर जगत की प्रसिद्ध शख्शियत सरताज नारायण माथुर के मार्गदर्षन में कशिश भाटिया द्वारा थिएटर वर्कषाॅप का संचालन किया जा रहा है।
इस कार्यशाला की अनोखी बात यह है कि इसके प्रतिभागी 21 जून को षिविर समापन के दौरान मंच पर प्रस्तुत किए जाने वाले नाटक की स्क्रिप्ट भी स्वयं तैयार कर रहे हैं। कशिश भाटिया ने बताया कि ‘‘इस नाटक की कहानी एक गांव में रहने वाले पिता एवं पुत्री के संबंधों पर केंद्रित है। 20 मिनट के इस नाटक के माध्यम से, ’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का संदेश दिया जाएगा। प्रत्येक प्रतिभागी थिएटर का बुनियादी कौषल सीखने एवं कहानी के साथ इम्प्रोवाइज करने का प्रयास कर रहे हैं।‘‘ उन्होंने आगे बताया कि प्रतिभागियों में इम्प्रोवाइजेषन स्किल विकसित करने, उनका आत्मविष्वास बढ़ाने एवं उन्हें एक-दूसरे के साथ सहज बनाने के लिए स्पेषल गेम्स एवं एक्टिविटीज भी आयोजित की जा रही है। प्रभावषाली संदेश देने के लिए बैकग्राउंड म्यूजिक की आवश्यकता होती है, इसलिए नाटक में कुछ लोक गीतों एवं कविताओं का उपयोग भी किया जाएगा।
कार्यषाला में भाग ले रहे 60 वर्षीय प्रतिभागी, श्री हरि शंकर इस षिविर में अभिनय की बारीकियां सीख रहे हैं, और वे नाटक में पिता की भूमिका निभा रहे हैं। अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया कि ‘‘मेरी रूचि भावनात्मक एवं कॉमेडी नाटकों में अधिक है। इस वर्कषाॅप के माध्यम से मैने आत्मविष्वास बढ़ाने से लेकर टीमवर्क वाली गतिविधियों से काफी कुछ सीखा है।‘
इसके अतिरिक्त शास्त्रीय संगीत के लिए भी एक अन्य कार्यशाला आयोजित की जा रही है। दो भाईयों – अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन द्वारा आयोजित की जा रही इस कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों को शास्त्रीय संगीत व गजलों का प्रषिक्षण प्रदान करना है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में जन्मे ये दोनों भाई प्रसिद्ध गजल व ठुमरी गायक, उस्ताद अफजल हुसैन के बेटे हैं।
इस कार्यषाला के प्रतिभागी जयपुर के शाही परिवार की गंगा-जमुनी तहजीब के तहत गणेश एवं सरस्वती वंदना तथा गजल के माध्यम से राग झिंझोटी व राग मालकौंस सीख रहे हैं।
21 जून को प्रत्येक कार्यशाला के प्रतिभागियों की प्रस्तुति के साथ इस समर आर्ट कैम्प का समापन होगा।

LEAVE A REPLY