– जयपुर समेत सातों संभागों में 12 से 18 फरवरी तक होगी
शारीरिक दक्षता परीक्षा
जयपुर। पुलिस उप निरीक्षक एवं प्लाटून कमांडर सीधी भर्ती 2021 की शारीरिक दक्षता परीक्षा सभी सातों रेंज मुख्यालय जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा, बीकानेर, जोधपुर व उदयपुर के चयनित मैदानों में 12 से 18 फरवरी तक किया जाना निर्धारित किया गया है। निर्धारित तिथि एवं समय पर मैदान पर नहीं पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को अनुपस्थित माना जाएगा।
पुलिस अधीक्षक भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड डॉ रामेश्वर सिंह ने बताया कि प्रतिभागियों को प्रवेश पत्र में उल्लेखित निर्देशों की अक्षरशः पालना करनी होगी। उन्होंने बताया कि मैदान में मोबाइल, घड़ी, गले की चैन, कड़ा, ताबीज, पेन एवं बीड़ी, सिगरेट, गुटका इत्यादि साथ लेकर आने की अनुमति नहीं है। क्षमता बढ़ाने वाली ड्रग्स का सेवन पाये जाने पर अभ्यर्थी को आगामी इवेंट से वंचित कर दिया जाएगा। डॉ सिंह ने बताया कि मैदान में अपने साथ किसी अन्य व्यक्ति को साथ लाने की अनुमति नहीं है। गठित बोर्ड के निर्देशों का उल्लंघन करने पर अभ्यर्थी के विरुद्ध दक्षता परीक्षा रद्द करने जैसी कार्रवाई की जाएगी। इस परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार के अनुचित साधनों का प्रयोग करने एवं मैदान में मौजूद किसी भी कर्मचारी को किसी भी प्रकार का प्रलोभन देते पाए जाने पर भी उसकी परीक्षा रद्द कर दी जाएगी। एसपी डॉ सिंह ने बताया कि यह दक्षता परीक्षा कंप्यूटरीकृत व पारदर्शी है, इसलिए किसी भी प्रकार की मदद व त्रुटि संभव नहीं है। यदि कोई अभ्यर्थी छद्म रूपण करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ तुरंत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- राज्य
- अजमेर
- आर्मी
- उदयपुर
- करियर
- पॉलिटिकल
- कांग्रेस
- खबरों की खबर
- खाना खजाना
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- जयपुर
- जोधपुर
- देश/विदेश
- परिवहन
- पीएमओ इंडिया
- भाजपा
- सीएमओ राजस्थान