पोखरण. रक्षा अनुसंधान एवं रक्षा संगठन (डीआरडीओ) ने आज पोखरण रेंज से गाइडेड पिनाक का सफल परीक्षण किया है। इस शस्त्र प्रणाली में उत्कृष्ट गाइडेंस किट मौजूद है, जिसमें उन्नत नौवहन और नियंत्रण प्रणाली शामिल हैं। दोनों अभियानों में शस्त्र प्रणालियों ने पूरी सटीकता के साथ लक्ष्य का भेदन किया। टेलीमेट्री प्रणालियों ने उड़ान की निगरानी की। सभी मिशन लक्ष्य पूरे किए गए।
डीआरडीओ ने स्वदेश में गाइडेड पिनाक का विकास किया है, जिससे सटीक निशाने के लिए आर्टिलरी की क्षमता में बहुत इजाफा होगा।