कोयंबटूर। कोयंबटूर में एक ऐसा मामला सामने आया जिसे देखकर लोग सोचने लगेंगे की रक्षक ही भक्षक बनेगा तो फिर क्या होगा। मामला बड़ा संगीन है। और वे इसलिए की एक जिम्मेदार पद पर होते हुए एक पुलिस अफसर ने ऐसी घटना सार्वजनिक स्थल पर करके नारी का अपमान किया तथा उसकी गरिणा को तार-तार कर दिया। यह तो सोशल मीडिया का भला हो जो उस अफसर की इस करतूत को वायरल कर दिया और गलती करते हुए पकड़ा गया। जी हां तमिलनाडु के कोयंबटूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जिसमें तमिलनाडु पुलिस का एक सीनियर पुलिस अफसर महिला सब इंस्पेक्टर से शर्मनाक हरकत करते नजर आ रहा है। इस वीडियो की सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना की जा रही है। यह वीडियो 4 सितंबर को कोयंबटूर में हुए नीट प्रोटेस्ट का बताया जा रहा है। दरअसल, मेडिकल दाखिले की परीक्षा ‘नीट’ न क्वालीफाई कर पाने के कारण 17 साल की अनीता ने सुसाइड कर लिया था। अनीता के समर्थन में कोयंबटूर के गांधीनगर में प्रोटेस्ट चल रहा था। इसी दौरान भीड़ बेकाबू हो गई। भीड़ का फायदा उठाकर असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर महिला सब इंस्पेक्टर के पास पहुंचता है और उसके साथ शर्मनाक हरकत करता है। वीडियो में महिला सब इंस्पेक्टर अफसर का शरीर से हाथ हटाने की लगातार कोशिश करती है, लेकिन इसके बावजूद अफसर अपनी गंदी करतूत को अंजाम देता रहा है। फिलहाल इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं, लेकिन अब तक अफसर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

LEAVE A REPLY