मेक्सिको सिटी। टॉरेन से मेक्सिको सिटी जा रही एक फ्लाइट में अचानक सांप आने से हड़कंप मच गया। दरअसल, यह सांप प्लेन के लगेज कंपार्टमेंट से आया था। एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार, जहरीले सांप के बाहर निकलने से पूरी फ्लाइट में हड़कंप मच गया। यात्री इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच एक पैसेंजर ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल हुए वीडियो के अनुसार, सांप की लंबाई तकरीबन पांच से छह फीट तक बताई गई है। इसी प्लेन में यात्रा कर रहीं प्रोफेसर मेडिना ने बताया कि सांप को देखना एक अनोखा अनुभव रहा। उन्होंने कहा, ‘वह सांप जिंदा था और लोग उसे पैर मार रहे थे। हालांकि, जैसे ही एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग कराई गई, वहां पशु नियंत्रण विशेषज्ञ पहले से ही मौजूद थे। उन्होंने फौरन ही सांप को अपने कब्जे में ले लिया।Óवहीं, फ्लाइट में सांप के दिखते ही पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सांप को प्लेन से बाहर निकाला जा सका।

LEAVE A REPLY