जयपुर। होली का त्योहार पर धमाल मचाने के मामले में इन दिनों बाजार में खरीदारी का दौर पूरे परवान पर है। वहीं लोग इस बार स्वदेशी सामानों की खरीद पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। विशेषकर चीनी सामान की खरीद के मामले में तो लोगों ने तौबा ही कर ली है। यही वजह है कि इन दिनों स्वदेशी सामान की बिक्री होने से छोटे व्यापारियों के चेहरों पर रौनक देखने को मिल रही है। बाजार में अबीर, गुलाल, रंगबिरंगी पिचकारियों की दुकानों पर लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। वहीं परम्परागत रुप से होली मनाने को लेकर बड़े बुजुर्ग खरीदारी करने में व्यस्त है तो बच्चे रंगबिरंगी पिचकारी लेने में जुटे हैं। जिससे बाजार में त्योहारी चमक देखने को मिल रही है।
हर्बल होली पहली पसंद
यूं तो बाजार में लोग रंगों, गुलाल की खरीद कर रहे हैं। फिर भी अब वे त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले रंगों से बचने की जुगत में है। ऐसे में इस बार हल्दी, गुलाब, चंदन से बने रंग लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं। इसी तरह अरारोट से बनी गुलाल बाजार में अधिक है। बाजार में इनकी कीमत भी बेदह सस्ती है। मसलन अबीर साधारण 20 रुपए किलो, अबीर सेंटेडर्ड 20 से 80 रुपए किलो, अबीर अरारोट 200 से 300 रुपए किलो, पिचकारी 10 से 325 रुपए प्रति पीस, रंग सेंटेडर्ड 50 से 55 रुपए प्रति पैकेट के हिसाब से बाजार में उपलब्ध है। इस बार लोग होली पर पूरी तरह धमाल मचाने को लेकर खरीदारी को विशेष महत्व दे रहे हैं।
-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।