– सर्प्रिचुयल फाउंडेशन टीम की ओर से हिण्डौनसिटी में सहजयोग अध्यात्म शिविर 24 से
जयपुर। देश-दुनिया पारिवारिक कलह, क्लेश, दुख व दूसरी परेशानियों से समाज में अशांति और बीमारियां फैल रही है। इस वजह से परिवार टूट रहे हैं। नशे की आदतें बढ़ रही है। घर-परिवार में बैचेनी और अजीब परेशानियां हो रही है। समाज में बढ़ रही ऐसी दिक्कतों, अशांति और दुख-दर्द को दूर करने के लिए सर्प्रिचुयल फाउंडेशन की ओर से चार दिवसीय सहजयोग अध्यात्म शिविर 24 दिसंबर से हिंडौन सिटी के मोहन नगर स्थित मंजू पैलेस में लगाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में निर्मला देवी लोगों को घर-परिवार में सुख-शांति के उपाय बताएंगी, वो भी सहजयोग, आध्यात्म, आत्म साक्षात्कार की क्रियाओं से। यहीं नहीं वे कलयुग की समाप्ति और सतयुग की स्थापना कैसे हो, उस बारे में लोगों को जागरुक करेंगी।
सर्प्रिचुयल फाउंडेश्न टीम के डॉ.आई.एस.बंसल ने बताया कि हिण्डौन सिटी में होने वाले एक नई खोज सहजयोग विषयक चार दिवसीय अध्यात्म शिविर में माता निर्मला देवी के सान्निध्य में सुबह से शाम तक ध्यान, योग, सत्संग के आयोजन होंगे। नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करके कैसे परिवार, समाज और देश में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया जाए, उस बारे में माता निर्मला देवी विचार रखेंगी। बंसल ने बताया कि सहजयोग संसार की रक्षा के लिए सतयुग की स्थापना का एकमात्र रास्ता है। इसके बिना कोई दूसरा रास्ता नहीं है। वो इसलिए कि सहजयोग मानव उत्क्रांति में मस्तिष्क से परे उच्चतर स्थिति को पाने की एक घटना है। इसे आध्यात्मिक व वैज्ञानिक रुप से सिद्ध किया जा सकता है। बंसल के मुताबिक, माता निर्मला देवी के सद्प्रयासों से सहजयोग दुनिया के एक सौ अस्सी देशों में फैला हुआ है। लाखों अनुयायी सहजयोगी बनकर परमात्मा का आनन्द प्राप्त करके मानव जीवन के उत्थान में लगे है।