नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने जवानों पर जो जानलेवा हमला किया, उसकी वजह बताते हुए नक्सलियों ने एक ऑडियो टेप जारी किया है। ऑडियो टेप में नक्सलियों ने कहा कि सुरक्षा बलों की ओर से जो कार्रवाई की जा रही थी। उस कार्रवाई के विरोध स्वरुप यह हमला किया गया। पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ में 9 माओवादियों को मारा गया तो ओडिशा में 9 ग्रामीणों समेत 21 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। उसी के विरोध में यह कार्रवाई की गई। 11 मार्च को भेज्जी में हुए हमले की यह एक ओर कड़ी है। करीब 6 मिनट के इस ऑडियो में माओवादियों ने सुरक्षा बलों के शव क्षत विक्षत किए जाने का पूरी तरह खंडन किया कहा कि वे शवों का अपमान नहीं करते हैं। जबकि सीआरपीएफ के डीआईजी और स्थानीय ग्रामीणों ने इस बात की पुष्टि की थी कि माओवादियों ने 6 जवानों के शव क्षत विक्षत किए। गौरतलब है कि बीते सोमवार को ही माओवादियों ने छत्तीसगढ़ के चिंता गुफा के पास सीआरपीएफ जवानों पर घात लगाकर हमला किया था। जिसमें 25 जवानों की मौत हो गई थी।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।