नई दिल्ली। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने सोमवार को एक टवीट के जरिए आप से निलंबित नेता कपिल मिश्रा धमकी भरे अंदाज में चेतावनी दी। कपिल मिश्रा द्वारा अरविंद केजरीवाल पर पार्टी के चंदों और फर्जी कंपनियों के सहारे मनी लॉड्रिंग के मामले में निर्वाचन आयोग को झूठी जानकारी देने के आरोपों के बाद सुनीता केजरीवाल ने जवाब देते हुए ट्वीट किया कि कपिल मिश्रा ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर जो झूठे आरोप लगाए, उसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ेगा। कुदरत का कानून कभी गलत साबित नहीं होता है। धोखे और झूठे आरोपों के कपिल ने जो बीज बोए, अब उसे वे वैसा ही काटेंगे। वहीं सुनीता केजरीवाल के इस धमकी भरे अंदाज को लेकर कपिल मिश्रा को कहना पड़ा कि सुनीता केेजरीवाल साधना में लीन पत्नी है। उन्हें इस बात का तनीक भी अहसास नहीं है कि उन्हें के घर में क्या-क्या षडयंत्र रचे जाते हैं। सच से अनजान सुनीता केजरीवाल सिर्फ अपना धर्म ही तो निभा रही है। वे अपने पति के पतन से व्यथित हैं। वे नाराज हो या गाली दें सिर माथे। कपिल ने सीएम अरविंद केजरीवाल से अनुरोध किया कि वे प्लीज सुनीता जी का फोन उन्हें वापस लौटा दें। इधर अरविंद केजरीवाल पर लगे कपिल मिश्रा के आरोपों के मामले में आप ने कहा कि भाजपा ने कपिल को मोहरा बनाया है। भाजपा अपनी बंदूक कपिल के कांधें पर रखकर चला रही है।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY