जयपुर। राजस्थान के जयपुर जिले की पंचायत समिति गोविंदगढ़ में सभी 45 ग्राम पंचायतों में पाक्षिक बैठकों का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत नांगल कलां में सरपंच मोहन लाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान पंचायत में विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई और कार्यों को समय पर पूरा कराने के लिए प्रस्ताव लिए गए। इस मौके पर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को लेकर कार्यरत संस्था पार्टीशिपेटरी रिसर्च इन एशिया (PRIA) की ओर से उपस्थित सदस्यों को मातृ एवं शिशु विषय पर जानकारी दी गई। संस्था सदस्य रेखा कुमावत ने बताया कि देश का भविष्य एक स्वस्थ मां पर निर्भर करता है। यदि मां स्वस्थ होगी तो उससे जन्म लेने वाला शिशु भी तंदुरुस्त होगा। जरुरत है कि आज परिवार में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जाए। उसे पौष्टिक आहार के साथ समय समय पर चिकित्सक से जांच कराई जाए। ताकि जन्म लेने वाले शिशु को रोगमुक्त रखा जा सके। यद्दपि आज राज्य सरकार इस मामले में बेहतर तरीके से कार्य कर रही है। फिर भी PRIA संस्था लोगों को घर घर जाकर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से जुड़े मामलों में जानकारी देकर उन्हें जागरुक कर रही है। उन्होंने कहा कि PRIA मातृ व शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए न केवल गोविंदगढ़ वरन राजस्थान में एक संकल्प के साथ सक्रिय तौर पर कार्य कर रही है। इस कार्य में VHSNC को सक्रिय बनाकर प्रिया की इस पहल में भागीदार बनाया जा सकता है। इसमें सरपंच की भूमिका अहम होती है। जो पंचायत के प्रत्येक गांव में VHSNC के अन्य साथियों के साथ इस महत्वपूर्ण कार्य में अपनी भूमिका अदा कर सकते हैं। आवश्यकता है कि गांवों में लोग अब इस बात को समझे और संस्था के साथ कंधें से कंधा मिलाकर राष्ट्र निर्माण में भागीदार बने। इस दौरान संस्था प्रतिनिधि ने संस्था की ओर से चलाए जाने वाले ग्राम सभा जागरुकता अभियान, बालिका शिक्षा, सूचना का अधिकार, सामाजिक अंकेक्षण, महिलाओं की राजनीति में भूमिका और भागीदारी सहित समय समय पर होने वाले अभियानों में जुडऩे का आह्वान किया। साथ ही संस्था की ओर से आयोजित होने वाले प्रशिक्षण शिविरों में जुड़कर उनका लाभ लेने व ओरों को लाभांवित करने का आह्वान किया। इस दौरान सरपंच मोहन लाल संस्था के कार्योंं को सराहा और पंचायत की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। बैठक के दौरान संस्था प्रतिनिधि सुरेश कुमार, सीमा व रेखा सहित वार्ड पंच उपस्थित थे।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।