जयपुर। रेलवे द्वारा पूजा, दीपावली, छठ पूजा पर त्यौहार के सीजन को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर-इंदौर-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09701 जयपुर-इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा 25 अक्टूबर व एक नवम्बर को (2 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार को जयपुर से 9.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 7.15 बजे इंदौर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09702 इंदौर-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा 26 अक्टूबर व दो नवम्बर को (2 ट्रिप) गुरुवार को इंदौर से 10.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 7.45 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मण्डी, नागदा, उज्जैन व देवास स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

LEAVE A REPLY