नई दिल्ली। देश के आम नागरिक की सेहत का ध्यान रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को एक बड़ा फैसला दिया। कोर्ट के फैसले के अनुसार देश में अब एक अप्रेल 2017 से भारत स्टेज (बीएस-111) इंजन वाले वाहनों की बिक्री बंद होगी। जिन वाहनों को भारत स्टेज (बीएस-111) के तय मानकों के हिसाब से तैयार नहीं किया गया, उनकी बिक्री एक अपे्रल से बंद हो जाएगी। इस स्थिति में अब यह माना जा रहा है कि कोर्ट के इस फैसले से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को करारा झटका लग सकता है। यह इसलिए कि इस वित्तीय वर्ष के अंत में सभी प्रमुख ऑटो मोबाइल कंपनियों के पास स्टॉक बड़ी संख्या में है। इस स्थिति में यदि बैन लगता है तो इन कंपनियों को करोड़ों रुपयों का घाटा झेलना ही पड़ेगा। कोर्ट ने सरकार और कंपनियों की उस मांग को भी ठुकरा दिया। जिसमें उन्होंने इस बचे हुए स्टॉक की बिक्री की मांग की थी। देश में हजारों की संख्या में ऑटो मोबाइल डीलर्स है। जिनके पास यह पुराना स्टॉक पड़ा है। हीरो मोटो कॉर्प ने कहा था कि यदि बैन लगता है तो उसे 1600 करोड़ रुपए का घाटा होगा।
-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।