नयी दिल्ली : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने उच्चतम न्यायालय के कामकाज के तरीके पर अपनी राय सार्वजनिक करने पर शीर्ष अदालत के चार न्यायाधीशों को बधाई दी। हजारे ने कहा कि शीर्ष अदालत के चार वरिष्ठ न्यायाधीशों द्वारा जताई गई चिंता दिखाती है कि इस सरकार के कुछ लोगों और कुछ न्यायाधीशों के बीच किसी तरह की सांठगांठ है।
हजारे ने कहा कि इस सांठगांठ ने लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने अपनी चिंताएं सार्वजनिक करने पर चारों न्यायाधीशों को बधाई दी। उन्होंने अपने पैतृक गांव रालेगन सिद्धी से फोन पर बातचीत में कहा कि एक जांच होनी चाहिए और प्रधान न्यायाधीश, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उनकी सरकार को इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण देना चाहिए।