जयपुर। जस्टिस रंजन गोगोई ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस पद ग्रहण कर लिया है। रंजन गोगोई ने 46वें सीजेआई पद की शपथ ली। शपथ के बाद उन्होंने मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी समेत तमाम केबिनेट मंत्री, सांसद और प्रमुख दलों के लोग शरीक हुए। वे पूर्वोत्तर के पहले जस्टिस है, जो सुप्रीम कोर्ट सीजेआई पद पर पहुंचे है। उनके पिता आसाम के मुख्यमंत्री रहे हैं।
सीजेआई दीपक मिश्रा के रिटायर होने पर रंजन गोगोई ने सीजेआई पद संभाला है। उनके सीजेआई बनने से देश में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में लंबित मुकदमों के जल्द निपटारे होने की उम्मीद है। हाल ही रंजन गोगोई ने एक बयान में कहा था कि उनके पास लंबित मुकदमों के निपटारे के लिए एक बड़ी योजना है, जिसे वे जल्द लागू करेंगे। उनके इस बयान से लग रहा है कि कोर्ट में लंबित मुकदमों के त्वरित निस्तारण के लिए सीजेआई रंजन गोगोई अहम फैसले लेंगे, जिससे पक्षकारों को त्वरित न्याय मिल सके। वैसे भी यह अत्यंत आवश्यक है। करोड़ों मुकदमेें लंबित होने के कारण जनता को न्याय नहीं मिल पा रहा है।